कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार फिर खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है। ममता ने कहा कि चुनाव के बाद मोदी सत्ता से बाहर हो जाएंत कहां जाकर छिपेंगे, मैं उनसे हर चीज का गिन-गिर कर बदला लूंगी। लोकसभा चुनाव में केंद्रीय बलों के इस्तेमाल से नाराज ममता बनर्जी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आने वाले दिनों में मैं नरेंद्र मोदी से गिन-गिन कर इंच-इंच का बदला लूंगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने मुझे और बंगाल को बार-बार बदनाम किया है, इसका बदला तो जरूर लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal