दुद्धी(भीमकुमार)प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सोनभद्र के प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने आज दोपहर दुद्धी नगर के कस्बे में पहुँचकर रोड शो किया और नगर के सभी दुकानदार एवं ग्रामीण क्षेत्रवाशियों का अभी अभिनन्दन करते हुए हाथ जोड़कर चुनाव चिन्ह चाबी हेतु वोट मांगा और आश्वाशन दिया कि दुद्धी को जिला रूबी प्रसाद ही बनवा सकती है दूसरा कोई नही हुआ जो दुद्धी की समस्याओं को समझ सके। और हमारी चुनावी नही बल्कि विधायक रहते हुए भी हमने बड़े रूप में जिला बनाओ के साथ अन्य मुद्दों पर काम किया है और काम करेंगे।
वहीँ दुद्धी नगर प्रसपा पदाधिकारी इस रोड शो में नही दिखाई दिये जबकि चुनाव के दिन घोषित होने के पहले नगर के पदाधिकारी सिर्फ एक नाटकीय रूप से पार्टी का इस्तेमाल किया है। ऐसा कुछ पदाधिकारी का मानना है। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

