सरकार बल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश के किसानो की हालत कुछ और ही होती

सोनभद्र।सरकार बल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश के किसानो की हालत कुछ और ही होती

सोनभद्र ओबरा और अनपरा में इतनी बिजली पैदा होती है लेकिन महा मिलावटी सरकार में बिजलीदेने  में भी भेद भाव होता था ।

image

इस बाद 5 एकड़ का डायरा भी हटा दिया जाएगा तब सभी किसानों के खाते ने साल के 6000 रुपया  जाएगा।

एकलव्य मॉडल स्कूल पूरे देश मे खोले जा रहे है।

इस बार 5 वर्ष पानी के लिए समर्पित करेंगे।

अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाने का फैसला लिया है

image

एनडीए के साथी को जीतना है

सोनेलाल हमारे अच्छे मित्र थे

रावर्ट्सगंज में कप प्लेट के निशान पर बटन दबाना है

हमारा तो बचपन से ही कप प्लेट से नाता रहा है
बचपन मे जिस झूठे कप प्लेट को चमकता था आज भी कप प्लेट को चमकाने आया हूँ

मोदी का भाषण खत्म हो गया।
मोदी गाजीपुर रवाना।

गाजीपुर हुए रवाना

अभी कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम , प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया , क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव , रमेश मिश्रा, ओंकार केशरी , जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , जिलाध्यक्ष अपना दल (एस ) सत्य नारायण पटेल सांसद छोटेलाल खरवार , प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल , लोकसभा संयोजक गोविन्द यादव , लोकसभा प्रभारी गंगा सागर दूबे , जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, घोरावल विधायक डा.अनिल मौर्या , सदर विधायक भूपेश चौबे , ओबरा विधायक संजीव गौड़ , दुद्धी विधायक हरीराम चेरो, चकिया विधायक शारदा प्रसाद , छानबे विधायक राहुल कोल, पूर्व एमएलसी जय प्रकाश चतुर्वेदी , अनूप तिवारी,पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल पहुचे है जो जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। खुले आसमान के नीचे जनता मोदी का इंतजार कर रही है।

Translate »