लोकसभा सामान्य निर्वाचन  2019 के छठे चरण का प्रचार थमा, 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को डाले जायेगे वोट

नई दिल्ली।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में 6ठे चरण का चुनाव 12 मई 2019 को होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10.16 करोड़ मतदाता करेंगे। 6ठे चरण के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे के बाद थम गया। बताते चले कि छठे चरण के साथ त्रिपुरा की 1 सीट त्रिपुरा पश्चिम के लिए पुनर्मतदान करवाया जाएगा। त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्रों पर 11 अप्रैल को हुआ था। यह मतदान रद्द कर दोबारा वोट डाले जाएंगे।
12 मई रविवार को जिन राज्यों में वोटिंग होगी उनमें यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल हैं। इनमें यूपी की 14 सीटों पर, एमपी की 8 सीटों पर, हरियाणा की 10 सीटों पर, दिल्ली की 7 सीटों पर, झारखंड की 4 सीटों पर और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

6ठे चरण के चुनाव में वोटिंग के लिए 113 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में जहां कुल

मतदाता 10.16 करोड़ हैं, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 5.42 करोड़ है और महिला मतदाताओं की संख्या 4.74 करोड़ है व 3307 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
इस चरण में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों की संख्या 979 है, जिसमें सबसे ज्यादा निर्दलीय केंडिडेट 769 हैं। पार्टियों की बात करें तो सत्तरूढ़ दल बीजेपी 54 कैंडिडेट उतारे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर बीएसपी है जिसने 49 कैंडिडेट उतारे हैं। इनके अलावा कांग्रेस के 46, शिवसेना के 16, आप के 12, तृणमूल के 10, आईएनएलडी के 10, सीपीआई 7 और सीपीएम के 6 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला होगा।

Translate »