इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज होती नजर आ रही है। 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी यहां रोड शो करेंगी।प्रियंका 13 मई की शाम साढ़े 4 बजे रतलाम से इंदौर आएंगी और शहर में 2 घंटे का रोड शो करेंगी। माना जा रहा है कि इसका प्रभाव मध्यप्रदेश की सभी 8 सीटों पर पड़ेगा। प्रियंका के रोड शो में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत सभी दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस ने यहां से पंकज संघवी को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला भाजपा के शंकर लालवानी से है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal