
सोनभद्र।मानव रहित रेलवे क्रासिंग के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है लेकिन रेलवे इसमें सुधार नही कर पा रहा है। आज चोपन थाना इलाके के मिर्चाधूरी स्टेशन के पास सोनभद्र में सुबह पलामू लिंक एक्सप्रेस और बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया।घायल ड्राइवर को तत्काल 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से डिबुलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार चल रहा है।बताते चले कि चोपन थाना इलाके के मिर्चाधूरी स्टेशन के पास सुबह 9 बजे पलामू लिंक एक्सप्रेस और बोलेरो UP64 AH 7449 में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया।घायल ड्राइवर को तत्काल 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से डिबुलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार चल रहा है।
वही हादसे की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरु किया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद बोलेरो ट्रेन में ही फंस गया जिसकी वजह से चालक घायल हो गया। वहां पर कोई स्थाई रेलवे क्रासिंग नहीं थी लेकिन लोगों का आना-जाना बना रहता था। उसी रास्ते से बुधवार की सुबह बोलेरो निकल रही थी कि इसी बीच ट्रेन आ गई और यह हादसा हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal