कई मायनों में होगा खासइस बार का समर कैंप
लोकप्रिय खेलों के साथ-साथ दी जाएगी फोटोग्राफी, तैराकी जैसी गतिविधियों की ट्रेनिंग
सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) इस वर्ष अपना वार्षिक समर कैंप‘आरोहण’15 मई से 16 जून तक आयोजित करेगी।स्थानीय स्कूली बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभाओं को तराशे जाने के मकसद से आयोजित किए जाने वाले इस अंडर-19 नि:शुल्क कैंप को इस वर्ष कई मायने में खास बनाने की तैयारियां चल रही है। पहली बार इस कैंप में डांस, वाद्य यंत्र,फैशन डिज़ाइनिंग, पत्रकारिता और तैराकी के प्रशिक्षण भी जोड़े गए हैं। साथ ही, कैंप के प्रतिभागी इस वर्ष से बैंडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी तथा वॉलिबॉल के साथ-साथ बेहद ही लोकप्रिय खेल क्रिकेट एवं फुटबॉल का प्रशिक्षण भी ले पाएंगे।
कैंप के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों की ट्रेनिंग देने के साथ श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन कर कैंप की समाप्ति के पश्चात हर विधा में उनकी एक अंडर-19 एनसीएल टीम बनाई जाएगी। इन टीमों टीम को आगामी एक साल के दौरान समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें और बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लायक बनाया जाएगा।
इस वर्ष बैडमिंटन का प्रशिक्षण एनसीएल मुख्यालय, झिंगुरदा, बीना एवं निगाही में; एथलेटिक्स निगाही, जयंत, बीना और ब्लॉक बी में; टेबल टेनिस खड़िया, झिंगुरदा एवं बीना में; कबड्डी ककरी एवं निगाही में; वॉलिबॉल मुख्यालय, बीना एवं दुधीचुआ में; फुटबॉल जयंत, बीना, अमलोरी एवं मुख्यालय में; क्रिकेटनिगाही, बीना एवं मुख्यालय में; डांस एवं वाद्य यंत्र नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), झिंगुरदा एवं अमलोरी में; फैशन डिज़ाइनिंग केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) में; पत्रकारिता एवं फोटोग्राफी मुख्यालय में और तैराकी का प्रशिक्षण जयंत में दिया जाएगा।
कैंप में प्रशिक्षण के लिए सुबह साढ़े 5 से साढ़े 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इच्छुक अंडर-19 प्रतिभागी कैंप आगामी 12 मई तक कैंप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) के ऑफिस में या एनसीएल एडेड स्कूलों के प्राचार्यों के ऑफिस में उपलब्ध हैं और उन्हें भरकर वहीं जमा कराया जाना है।
कैंप का उद्घाटन कंपनी के जयंत कोयला क्षेत्र में और समापन निगाही क्षेत्र में किया जाएगा।