
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के नेमना गाँव मे रविवार की दोपहर हाइवा और बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत में बुरी तरह से घायल प्रदीप पांडेय पुत्र आर आर पांडेय 32 की बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे रावर्ट्सगंज के पास मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप पांडेय बीजपुर में रह कर परियोजना में किसी कम्पनी में काम कर के परिजनों का भरण पोषण करते थे।रविवार को दोपहर किसी कार्य से बाइक द्वारा नधिरा की ओर जा रहे थे कि नेमना गाँव के पास हाइवा से बाइक की टक्कर हो गयी जिसमे उनको पैर सहित सीने और सिर में गम्भीर चोट लगी थी । पुलिस ने लोगो की सूचना पर मौके से घायल अवस्था मे एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था । इसी बीच इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रावर्ट्सगंज के पास उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर लगते ही उनके शुभ चिन्तको और परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal