प्रयागराजः छह मई को वोटिंग के दिन नजरबंद रहेंगे राजा भैया समेत आठ नेता, सिर्फ वोट डालने जाएंगे बूथ
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष व कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। प्रतापगढ़ में छह मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान राजा भैया को नजरबंद रखा जाएगा।
राजा भैया के अलावा आठ अन्य नेताओं को भी प्रशासन ने नजर बंद रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव भी वोटिंग के दौरान नजरबंद रहेंगे। इन सभी नेताओं को केवल वोटिंग बूथ जाकर वोट डालने की अनुमति होगी।
माना जा रहा है कि इन आठ नेताओं के चलते वोटिंग के दौरान कोई अशांति न फैले इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बता दें कि एक नेता के रूप में इन सभी की छवि बाहुबली के तौर पर मानी जाती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal