*जो बाटे दारू और नोट उसको कभी न देना वोट
कोन/सोनभद्र-।(नवीनचंद्र)क्षेत्र में संचालितउम्मीद प्रेरणा स्वयं सहायता सहायता समूह की महिलाएं अपने क्लस्टर बस स्टैंड पर एकत्रित होकर मतदाता जागरूक अभियान के तहत कोन बस स्टैंड से होते हुए पुरानी बाजार से निकल कर खेतकटवा चौराहे होते हुए पुनः अपने क्लस्टर पर समापन किया जिसमें समूह की महिलाओं ने कतार बध होकर हाथों में दफ़्ती लिए पूरे क्षेत्र में मतदान अवश्य करने की प्रेरणा दी जिसमे महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को स्लोगन व नारो जो बाटे दारू और नोट उसको कभी न देना वोट जैसे नारो से अपनी आवाज जन जन तक पहुचाये वही जिला मुख्यालय से पहुचे मनोज कुमार ने समूह की सभी महिलाओं को एक वोट की परिभाषा बताई उन्होंने कहा कि महिलाएं धूप बारिश या घरेलू कार्य को छोड़ वोट देने जरूर पोलिग बूथ पर जाय और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे जिससे आपके एक वोट भारत की तकदीर बदल सकता है आपके एक वोट से साफ सुथरा प्रत्यासी व विकास परक प्रत्यासी का चुनाव कर अपने क्षेत्र की विकास में सहायक बनेगा वही इस रैली में प्रदीप,सुधांशू,गगन,राजू,जगवानी,शहनाज, उमेफेजामी आदि सेकड़ो महिलाएं रैली में भाग ली