
लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) राज्य मंत्रि परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में लखनऊ सहित सभी सीटों पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को समर्थन दे रही है। पार्टी ने इस चुनाव में सबसे मुख्य काम विनाशकारी नीतियों को लागू करने वाली भाजपा सरकार को पराजित करने का तय किया है। इसीलिए वह गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है ताकि भाजपा और उसके गठबंधन की पराजय सुनिश्चित की जा सके। पार्टी ने अपने सभी ईकाइयों तथा समर्थकों से गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal