अफरीदी ने लिखा- गंभीर का कोई व्यक्तित्व नहीं, खुद को ब्रेडमैन और बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं

[ad_1]


खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ लॉन्च करते हुए कई खुलासे किए हैं। अफरीदी ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के साथ अपनी मैदानी लड़ाई को लेकर भी इस किताब में टिप्पणी की है। उन्होंने आत्मकथा में लिखा कि गंभीर का अपना कोई व्यक्तित्व नहीं है। वे खुद को सर डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं। अफरीदी ने कहा कि गंभीर के रवैये को प्रतिस्पर्धी नहीं कहा जा सकता है। वास्तव में, वह अपने खेल के दिनों में नकारात्मकता से भरे थे।

अफरीदी ने अपने आत्मकथा में गंभीर को लेकर लिखा, ”कुछ प्रतिस्पर्धा पर्सनल होती हैं, तो कुछ प्रोफेशनल। गंभीर के मामले में भी ऐसा ही कुछ था। वो और उनका रवैया ही सबसे बड़ी समस्या थी। वो, जिन खुद का कोई व्यक्तित्व नहीं है। वो, जिनका क्रिकेट की महानतम योजना में अपना कोई चरित्र नहीं है। उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है, फिर भी वे बहुत ज्यादा एटिट्यूड रखते हैं। गंभीर खुद को डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं। वे बर्ताव भी ऐसा ही करते हैं।”

आत्मकथा में उम्र को लेकर खुलासा
अफरीदी ने आत्मकथा में अपनी सही उम्र का खुलासा भी किया है। इसमें उन्होंने जन्मतिथि 1975 बताई है, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में यह 1 मार्च 1980 है। अफरीदी ने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक लगाया था। ऐसे में वे उस समय 16 साल के नहीं, बल्कि 20 या 21 साल के रहे होंगे।

ऑलराउंडर अफरीदी के रिकॉर्ड
पूर्व पाक कप्तान अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से फरवरी 2017 में संन्यास ले लिया था।अफरीदी ने टेस्ट में 36.51 की औसत से 1716 रन, वनडे में 23.57 की औसत से 8064 रन और टी-20 में 17.92 की औसत से 1416 रन बनाए हैं। इस ऑलराउंडर ने टेस्ट में 35.60 की औसत 48, वनडे में 34.51 की औसत 395 और टी-20 में 24.44 की औसत 98 विकेट हासिल किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर।

[ad_2]
Source link

Translate »