खेल डेस्क. भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने रूस के दागेस्तान में खेले गए अली एलिएव टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। बजरंग ने रूस के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में स्थानीय खिलाड़ी विक्टर रासाडिन को 13-8 से हराया। बजरंग का यह सप्ताह भर में दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले, उन्होंने पिछले सप्ताह चीन में खेली एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
बजरंग अब यहां से अमेरिका जाएंगे, जहां उनका 6 मई को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पर मुकाबला होगा। यहां उनका सामना अमेरिका को दो बार के राष्ट्रीय विजेता यियानी डिएकोमाहिल्स से होगा। बजरंग पहले भारतीय हैं जो मेडिसन स्क्वेयर गार्डन फाइट करते नजर आएंगे। अमेरिकी कुश्ती संघ ने बजरंग को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन मे लड़ने के लिए आमंत्रित किया है। इस मुकाबले को ‘ग्रेपल एट द गार्डन- बीट द स्ट्रीट्स’ नाम दिया गया है।
बजरंग को खेल रत्न देने की सिफारिश
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बजरंग पुनिया को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है। इनके अलावा फेडरेशन ने महिला पहलवान विनेश फोगाट का नाम भी खेल मंत्रालय को खेल रत्न के लिए भेजा है। पिछले साल रेसलर बजरंग पुनिया ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए खुद को नजरअंदाज किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और अदालत जाने की धमकी भी दी थी। हालांकि, अपने गुरु योगेश्वर दत्त के समझाने और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link