आईपीएल के इस सीजन में 560 विकेट गिरे, इनमें से 56% विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए

[ad_1]


खेल डेस्क. आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक 51 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 566 बल्लेबाज आउट हुए। सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को हासिल हुए। 47 तेज गेंदबाजों ने 315 विकेट अपने नाम किए। यह कुल विकेट का 56% है। वहीं, 36 स्पिनरों को 222 सफलता मिली। बाकी बल्लेबाज रनआउट हुए। सबसे ज्यादा चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनर्स कामयाब रहे। उन्होंने कुल 48 विकेट अपने नाम किए। वहीं, दिल्ली के तेज गेंदबाज ने सर्वाधिक 55 विकेट लिए।

दिल्ली-राजस्थान के 7-7 तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए
दिल्ली और राजस्थान की ओर से सात-सात तेज गेंदबाजों ने विकेट लिए। वहीं, कोलकाता के सबसे कम तीन तेज गेंदबाजों को सफलता मिली। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25 और राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 11 विकेट अपने नाम किए। दोनों अपने टीम के टॉप तेज गेंदबाज हैं। कोलकाता के सिर्फ आंद्रे रसेल (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके हैं।

टीम तेज गेंदबाजों के विकेट
दिल्ली कैपिटल्स 55
मुंबई इंडियंस 53
राजस्थान रॉयल्स 43
सनराइजर्स हैदराबाद 42
किंग्स इलेवन पंजाब 38
चेन्नई सुपरकिंग्स 36
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 31
कोलकाता नाइटराइडर्स 16

ताहिर

चेन्नई के लिए पांच स्पिनर्स ने विकेट लिए
चेन्नई के लिए उसके स्पिनर्स ने सर्वाधिक विकेट लिए। हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा ने विकेट लिए। पांचों ने मिलकर 48 विकेट अपने नाम किए। इस मामले में हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर है। उसके स्पिनर्स ने 28 विकेट अपने नाम किए। वहीं, सबसे कम मुंबई और राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों को 22-22 सफलता मिली।

टीम स्पिनर्स के विकेट
चेन्नई 48
हैदराबाद 28
दिल्ली 27
बेंगलुरु 27
कोलकाता 26
पंजाब 23
मुंबई 22
राजस्थान 22

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


चेन्नई के दीपक चाहर और दिल्ली के कगिसो रबाडा।

[ad_2]
Source link

Translate »