Thackeray Release / 25 जनवरी को सुबह 4.15 बजे रिलीज़ होगी नवाज़उद्दीन की ‘ठाकरे’, बॉलीवुड में पहली बार हो रहा है ऐसा, जानें वजह

[ad_1]


नई दिल्ली. बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के जीवन पर आधारित ‘ठाकरे’ मूवी (Thackeray Movie) गणतंंत्र दिवस (Republic Day) से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का उस्ताह है और खासतौर से महाराष्ट्र में ‘ठाकरे’ फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता देखते ही बन रही है और यही कारण है कि इस फिल्म को 25 जनवरी की सुबह ठीक 4.15 बजे रिलीज़ किया जाएगा। जी हां…बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई फिल्म इतनी सुबह रिलीज़ हो रही हो। स्पॉटब्वाय के मुताबिक IMAX Wadala में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह सवा 4 बजे रखा गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र मे बाल ठाकरे के जीवन से जुड़े किस्सो को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है और इसीलिए राज्य में ‘ठाकरे’ मूवी की काफी डिमांड हो रही है यही कारण है कि फिल्म रिलीज़ का टाइम ये रखा जा रहा है। इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का रोल निभाया है और वो इस भूमिका में परफेक्ट नज़र आ रहे हैं।

संजय राउत ने लिखी है ठाकरे की कहानी
आपको बता दें कि ये फिल्म शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ही लिखी है और ठाकरे मूवी के निर्माता भी संजय राउत ही हैं, वही फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। फिल्म में बालठाकरे की भूमिका नवाज़उद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है। और इनके लुक से अभिनय तक की तारीफ इस फिल्म में जमकर हो रही है।

ठाकरे फिल्म का ट्रेलर भी है काफी दमदार
ठाकरे फिल्म का सब्जेक्ट अपने आप में ही काफी दमदार है और जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो लोग उससे भी काफी प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में बाल ठाकरे का काफी प्रभाव है। शिवसेना का गठन भी बाल ठाकरे ने ही किया था लिहाज़ा इनके जिंदगी के खास पहलुओं को जानने की इच्छा लोगों में काफी है। अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो पहले एक नज़र इसके ट्रेलर पर भी डालिए।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Qqpl_sAcQF8]

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


25 जनवरी को सुबह 4.15 बजे रिलीज़ होगी ठाकरे

[ad_2]
Source link

Translate »