दुनिया की सबसे कठिन चढ़ाई वाली 400 मी रेस, सीजन में 20 रेस होती हैं

[ad_1]


अल्माटी. रेड बुल 400 अपहिल स्प्रिंट सीरीज की पहली रेस सोमवार को अलमाटी के सनकर इंटरनेशनल स्की जंपिंग कॉम्पलेक्स में हुई। महिलाओं में किर्गिस्तान की मारिया कोरोबित्सकाया, पुरुषों में तुर्की के अर्सलान विजेता बने। कठिन चढ़ाई वाली 400 मीटर रेस में 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ी को 140 मीटर पहाड़ी पर चढ़ना भी होता है। मदद के लिए रस्सियां होती हैं। जो खिलाड़ी सबसे कम समय में चोटी पर पहुंचता है, वह विजेता बनता है। इस रेस के लिए पहाड़ी पर ट्रैक बनाया जाता है। इसकी पहाड़ी 37 डिग्री एंगल की होती है। यानी यह खड़ी पहाड़ी नहीं बल्कि थोड़ी झुकी होती है।

इस बार 16 देशों के 20 शहरों में रेस होगी
सीरीज की सीजन में 20 रेस पूरी दुनिया में होती हैं। इस बार 16 देशों के 20 शहरों में रेस होंगी। यूरोप में 13, एशिया में 4 और अमेरिका में 3 रेस। अगली रेस फिनलैंड में 11 मई को होगी।

सबसे तेज रेसर को 400 पॉइंट मिलते हैं
सबसे तेज रेस खत्म करने वाले को 400 पॉइंट, दूसरे नंबर वाले को 390, तीसरे नंबर वाले 380 पॉइंट मिलते हैं। सभी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा अंक पाने वाला ओवरऑल चैंपियन बनता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


400 Uphill Sprint racing series news and updates


400 Uphill Sprint racing series news and updates

[ad_2]
Source link

Translate »