खेल डेस्क.आईपीएल के 48वेंमुकाबले मेंसोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहला मैच पंजाब ने घरेलू मैदान पर खेला था और हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था।
दोनों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद की टीम 9 मैच जीतने में सफल रही है। पंजाब की टीम 4 मैच ही जीत पाई है। हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत पिछले साल 26 अप्रैल को हासिल की थी। तब उसने घरेलू मैदान पर पंजाब को 13 रन से हराया था।
हैदराबाद के होमग्राउंड पर4 साल से नहीं जीती पंजाब
राजीव गांधी स्टेडियम पर हैदराबाद के खिलाफ पंजाब का रिकॉर्ड खराब है। उसने यहां हैदराबाद के खिलाफ अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें से वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाया है। उसे इस मैदान पर आखिरी जीत 14 मई 2014 को मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
किंग्स इलेवन पंजाब :रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, सैम करन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोएसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, करुण नायर, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केएल राहुल, अंकित राजपूत, सिमरन सिंह, एंड्रयू टॉय, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजोएन।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link