मुश्किल हालात में दिल्ली ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर कोहली

[ad_1]


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रविवार रात इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स ने उसे 16 रन से हराया। हार के बाद विराट कोहली ने स्वीकार किया कि घरेलू मैदान पर दिल्ली ने मुश्किल हालात में उनकी की टीम के मुकाबले ज्यादा बढ़िया क्रिकेट खेली।

  1. विराट ने कहा, ‘हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। पावर प्ले शानदार रहा था। मैं अच्छा खेल रहा था, लेकिन बाद में मैं और एबी डिविलियर्स ऐसे गेंदों पर आउट हुए, जिसमें आपको आउट नहीं होना चाहिए था। यहीं से मैच पलट गया। दिल्ली ने मुश्किल हालात में हमसे बेहतर खेल दिखाया।’

  2. दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाई है। कोहली ने कहा कि बेंगलुरु ने दिल्ली ने 20 रन ज्यादा बनाने दिए। यही वजह रही कि घरेलू टीम ने बल्लेबाजी चुनने के बाद इस मैदान पर आदर्श स्कोर बनाया।

  3. उन्होंने कहा, ‘हम टॉस हार गए, जो मैच में अहम साबित हुआ। इसके बावजूद हमने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन मैच हमारी पकड़ से दूर चला गया। इस पिच पर 185 रन के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल था वह भी तब जब उनकी (दिल्ली) टीम में 3 बड़े स्पिनर थे।’

  4. विराट ने कहा, ‘हम सोच रहे थे कि हमें 160 से 165 रन का लक्ष्य मिलेगा तो हमारे पास जीतने का मौका होगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद बाकी के मैचों को लेकर टीम की रणनीति के बारे में कोहली ने कहा कि उनकी टीम मैदान पर खेल का लुत्फ उठाने उतरेगी।’

  5. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी यही करने का फैसला किया और पिछले 6 में से 4 मुकाबले जीतने में सफल रहे। हम खुद पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते थे। खेल से फन फैक्टर कभी दूर नहीं होना चाहिए। हमारे दो मैच बाकी हैं। हम उन्हें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इन मैचों में हम मैदान पर सकारात्मक क्रिकेट खेलने उतरेंगे।’

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Virat Kohli says Delhi Capitals played better than Royal Challengers Bangalore in crunch moments


      Virat Kohli says Delhi Capitals played better than Royal Challengers Bangalore in crunch moments

      [ad_2]
      Source link

Translate »