खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 47वां मुकाबला थोड़ी देर में ईडन गार्डन्स पर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई की टीम 18 मैच जीतने में सफल रही है।
कोलकाता नाइटराइडर्स सिर्फ 5 मुकाबले ही जीत पाई है। कोलकाता को पिछली जीत 2015 में मिली थी। ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों के बीच अब तक नौ मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई ने 7 जीते। मेजबान टीम को सिर्फ दो में जीत मिल पाई। उसे पिछली सफलता 2015 में मिली थी।
टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कोलकाता को जीत चाहिए
इस सीजन में कोलकाता और मुंबई ने 11-11 मैच खेले हैं। इनमें मुंबई 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके 14 अंक है। वहीं, कोलकाता की टीम 4 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। उसके 8 अंक हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता का जीतना जरूरी है। उसकी हालिया फॉर्म भी खराब है। पिछले 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दिनेश कार्तिक की टीम के लिए जीत हासिल करना एक चुनौती होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नीतीश राणा, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, बेन कटिंग, पंकज जायसवाल, ईशान किशन, सिद्धेश लाड, इविन लेविस, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैकक्लेनघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनुकूल रॉय, रासिख सलाम, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, क्विंटन डिकॉक, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link