प्रधान सचिव पर लगाया लापरवाही का आरोप
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)विकास खण्ड बभनी के डुभा ग्राम पंचायत मे मे दो माह से हैण्ड खराब होने कारण पेय जल व्यवस्था बेटपरी है।नाराज ग्रामीणों ने मनरेगा मजदुर युनियन के जिलाध्यक्ष देव कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व मे प्रधान व सचिव के खिलाफ नारे बाजी की और हैण्ड पम्प मरम्मत की माग की।डुभा ग्राम पंचायत मे जयपाल व रूपसाय के घर के पास लगे हैण्ड पम्प दो माह से खराब है।खराब हैण्ड पम्प से लोगो को टानी की असुविधा हो रही है ग्रामीणों पार्ती ,कुन्ती,लीलावती, काजल,राजनरायण, रामदास,भ इयाराम,दयाशंकर, सन्तकुमार ,योगेंद्र कुमार आनन्नद , फुलपतिया, जगतनरायण,आरती,मनोज,सुरेश,रमेश,वंश नरायन ने हैण्डपम्प पर पहुच कर नारे बाजी की ग्रामीण इसकी शिकायत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कयी बार कर चुके है लेकिन शिकायत पर कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारे बाजी की और उपेक्षा का आरोप लगाया है ।ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी हैण्ड पम्प मरम्मत नही हुआ तो ब्लाक कार्यालय का घेराव करेगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
