रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में पाँच लोगो को चालान करने की कार्यवाही की। पहला मामला बीजपुर पुनर्वास प्रथम निवासी लालजी यादव पुत्र प्रहलाद यादव और देव कुमार पुत्र प्रहलाद यादव , दोनो भाई जमीन को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे सूचना पर 100 नम्बर पुलिस थाने ले आई और दूसरा मामला ग्राम सभा जरहा के टोला पौथीपाथर का हैं जहा पर राम किशुन पुत्र हरिचरण, मनोज पुत्र रामदास, सूरज पुत्र मनोज कुमार परिवारिक विवाद को लेकर आपस मे झगड़ रहे थे मौके पर पहुच पुलिस ने मामले को बढ़ता देख सभी को थाने ले आई और शनिवार को पांचो अभियुक्तों को आई पी सी की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal