सोनभद्र। पतंजलि योग समिति /भारत स्वभिमान न्यास सोनभद्र,महिला पतंजलि योग समित, किसान पंचायत योग समिति तथा युवा भारत सोनभद्र के जिला कार्यकर्ता बैठक 28 अप्रैल 2019,दिन रविवार समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक स्थान सोनभद्र बार एसोसिएशन बार सभागार एसोसिएसन सोनभद्र में राज्य प्रभारी संजीव आचार्य जी के नेतृत्व में रखी गयी है उक्त आशय की जानकारी मंडल प्रभारी /राज्य कार्यकारणी सदस्य श्री प्रदीप कुमार विस्वास जी ने दी है अतः आप सभी जिला प्रभारी,पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ (भाई, बहनों) से अनुरोध है कि उक्त तिथि स्थान तथा समय पर पहुँच कर बैठक को अपने विचार के माध्यम से सफल बनावें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal