अमित पंघल ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया, दीपक-कविंदर फाइनल में हारे

[ad_1]


बैंकाक. अमित पंघल ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 52 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में दक्षिण कोरियाई बॉक्सर किम इनकू कोरिया के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की।

https://platform.twitter.com/widgets.js##https://platform.twitter.com/widgets.js

पंघल का इस साल का दूसरा गोल्ड मेडल

पंघल का इस साल यह दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने फरवरी में बुल्गारिया में हुए स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था। पंघल पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के 13 में से 6 बॉक्सर अमित पंघल, कविंदर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, आशीष कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। हालांकि, कविंदर सिंह बिष्ट और दीपक सिंह क्रमशः 56 किग्रा और 49 किग्रा भार के फाइनल में हार गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Asian boxing Championships: Amit Panghal won first gold medal for india 2nd successive gold

[ad_2]
Source link

Translate »