रियान पराग हिट विकेट होने वाले 10वें बल्लेबाज, सबसे युवा क्रिकेटर भी

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान के रियान पराग ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 गेंद पर 47 रन बनाए। वे आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए। रियान आईपीएल में हिट विकेट होने वाले 10वें और सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

  1. रियान से पहले आईपीएल में हिट विकेट होने वाले सबसे युवा क्रिकेटर दीपक हुड्डा थे। दीपक 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हिट विकेट हुए थे। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी।

  2. रियान से पहले आईपीएल में नौ बल्लेबाज हिट-विकेट आउट हो चुके हैं। आखिरी बार 2017 में शेलडेन जैक्सन हिट-विकेट हुए थे। 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के जैक्सन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ मैच में हिट विकेट हुए थे।

  3. रियान आईपीएल में हिट विकेट होने वाले राजस्थान रॉयल्स के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 2009 में स्वप्निल असनोदकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में हिट विकेट आउट हुए थे। उस समय स्वप्निल की उम्र 25 साल थी।

  4. सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाज हिट विकेट हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के 2-2, जबकि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के 1-1 बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      IPL: Riyan Parag is 10th batsman to hit wicket out and youngest cricketer

      [ad_2]
      Source link

Translate »