बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बभनी ब्लाक के सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह कार्यक्रम शिक्षक,शिक्षा मित्र और अनुदेशक शिक्षको ने संयुक्त रूप से मनाया।इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार व म्योरपुर के खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक रमाशंकर विश्वकर्मा,मदन राम व फेकुराम शर्मा को अग वस्त्र और उपहार देकर भेट किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को आइना होता है।शिक्षक जीवन पर्यन्त शिक्षा का अलख जगाता है।सेवानिवृत्त शिक्षको ने भी सभा को सम्बोधित किया।और शिक्षको को आशीर्वाद दिया। सेवानिवृत्त शिक्षको को उपहार भेट कर उन्हे सम्मानित किया।
इस दौरान म्योरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय, खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ,ब्लाक सह समन्वयक जगरनाथ, सन्तोष यादव,नीरथ सिह ,गल्लर भाष्कर ,चन्दन यादव आशीष ,सकील अहमद, हौसला यादव,अजीत पाण्डेय ,प्रदीप,रविन्द्र पान्डेय ,अफजल अहमद ,श्याम चरण ,अफजल अहमद, प्रवीण, केके सिह,सरिता शर्मा सहित अन्य शिक्षक ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक सम्मिलित रहे।और कार्यक्रम का संचालन अरविंद दुबे समाज सेवी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

