नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई को लोकपाल डीके जैन ने नोटिस दिया है। नोटिस हितों के टकराव से जुड़े मामले के लिए दिया गया है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मेंटोर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं। सचिन मुंबई इंडियंस के, जबकि लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर हैं। दोनों खिलाड़ी इस पर अपना पक्ष रखेंगे।
-
लोकपाल जैन ने 28 अप्रैल तक इन दोनों खिलाड़ियों और साथ में बीसीसीआई से भी लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। अगर 28 अप्रैल तक जवाब नहीं दिया तो दोनों खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
-
इससे पहले सौरव गांगुली को भी नोटिस दिया गया था। वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष, सीएसी के सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार का पद साथ-साथ संभाल रहे हैं।
-
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक सदस्य ने हाल ही में सचिन और लक्ष्मण के खिलाफ ई-मेल से बीसीसीआई लोकपाल को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि ये खिलाड़ी संविधान और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
