एनिंग (चीन). वुमन्स सिंगल्स में भारत की नंबर वन खिलाड़ी अंकिता रैना ने बुधवार को बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने कुनमिंग ओपन के वुमन्स सिंगल्स के पहले राउंड में खुद से 101 रैंक ऊपर की खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को हराया। अंकिता की संभवतः यह करियर की सबसे बड़ी जीत है। अंकिता ने पिछले महीने इस्तांबुल में हुए 60 हजार इनामी डॉलर वाले आईटीएफ टूर्नामेंट का फाइनल खेला था।
-
अंकिता ने दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में समांथा के खिलाफ 7-5, 2-6, 7-5 से जीत हासिल की। स्टोसुर 2011 में यूएस ओपन चैम्पियन भी रह चुकी हैं।तब स्टोसुर ने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया था।
-
दूसरे दौर में अंकिता का मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर 209 काई-लिन झांग से होगा। अंकिता और स्टोसुर दूसरी बार आमने-सामने थे। इससे पहले स्टोसुर ने अंकिता को सीधे सेटों में हराया था।
-
अंकिता रैना सानिया मिर्जा और निरुपमा वैद्यनाथन के बाद भारत की तीसरी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्डसिंगल्स रैंकिंग के टॉप-200 में जगह बनाने में सफल रही हैं।