श्याओमी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, कीमत 31 हजार रु, 4 जून से शुरू होगी डिलीवरी

[ad_1]


ऑटो डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने अब अपनी इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च कर दी है। 'Xiaomi HIMO Electric t1' नाम की इस मोपेड को अभी चीन के बाजार में ही पेश किया गया है। इसमें 350W इलेक्ट्रिक मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 90एमएम चौड़े और 8 एमएम मोटे टायर दिए गए हैं। वहीं 48V के 14ah की बैटरी दी गई है। कंपनी इसकी डिलीवरी 4 जून से शुरू करेगी।

31 हजार रुपए है कीमत
इसकी कीमत करीब 31 हजार रुपए है। कंपनी ने इसमें 14000mAH की बैटरी दी है। दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 120 किमी तक दौड़ेगी। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


xiaomi launched mi himo electric bicycle

[ad_2]
Source link

Translate »