बच्चे हों या बड़े, चलती कार में इस बेड पर 2 लोग आराम से कर सकते हैं नींद पूरी; इस स्टाइलिश बेड से गिरने का भी डर नहीं

[ad_1]


ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में अब ऐसी कारों की बहुत बड़ी रेंज है जिनमें अंदर बड़ा स्पेस होता है। सीट को फोल्ड करके फुल साइज बेड भी तैयार हो जाता है। दूसरी तरफ, हैचबैक कार में स्पेस कम होता है। पीछे की सीट पर सिर्फ एक आदमी ही रेस्ट कर सकता है। हालांकि, ट्रैवल एयर बेड की मदद से बैक सीट पर 2 लोगों के आराम के लिए बेड तैयार हो जाता है। बेड तैयार होने में महज 2 मिनट का वक्त लगता है।

बैक सीट वाला फुल साइज बेड

> इस तरह के बेड को बैक सीट ट्रैवल एयर बेड कहते हैं। जो PVC मटेरियल से तैयार किया जाता है।
> ये बेड वाटरप्रूफ होते हैं और इन्हें कार के बाहर भी यूज कर सकते हैं।
> इनकी कीमत करीब 2 हजार रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिलते हैं।
> इन बेड के साथ साथ एक एयर कम्प्रेसर मशीन आती है, जिससे इसमें हवा भरी जाती है।
> बेड के साथ पिलो भी आते हैं। इन्हें भी एयर के साथ तैयार करना होता है।
> बेड के एक हिस्से में दो एयर पिलर होते हैं, जो सीट के नीचे की तरफ रखे जाते हैं।
> बच्चों के लिए ये बेड काफी यूजफुल होते हैं। ड्राइविंग के दौरान भी वे इस पर आसानी से सो सकते हैं और नीचे नहीं गिरते।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Car Back Seat Travel Air Bed PVC Inflatable Mattress Pillow

[ad_2]
Source link

Translate »