ट्रैवल डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भूटान का 5 रातों और 6 दिनों का टूर पैकेज पेश किया है। 16 जून से शुरू होने वाले इस टूर में पारो, थिम्पू और पुनाखा घुमाया जाएगा। टूर दिल्ली से हवाई यात्रा से शुरू होगा। पैकेज की शुरुआती कीमत 39,750 रुपए है। इस पैकेज को अद्भुत भूटान नाम दिया गया है।
कितना आएगा खर्चा
– सिंगल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 49,600 रुपए आएगा।
– डबल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 44,700 रुपए आएगा।
– ट्रिपल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 39,750 रुपए आएगा।
पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा
– दिल्ली से पारो का आने-जाने का फेयर शामिल होगा।
– पांच दिनों तक होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। ब्रेकफास्ट और डिनर भी दिया जाएगा।
– 80 साल से कम उम्र वाले पैसेंजर्स के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगा।
– 2 रातें पारों, दो रातें थिम्पू और एक रात पुनाखा में स्टे होगा।
– बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link