
चोपन सोनभद्र।
चोपन-विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत चोपन के चोपन स्टैंड से मुख्य मार्ग से चोपन गाँव को जाने वाला रास्ता का शुरूआत काफी गड़बड़ है हमेशा शौचालय न होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा रहता है लगातार कई बार आंदोलन, धरना,पत्राचार के बाद इस संबंध में जब पूर्व मध्य रेलवे चोपन को पत्राचार के बाद कुछ दिन में धनबाद मण्डल से अनुमति मिल गई है जल्द ही चुनाव बाद शौचालय का निर्माण कार्य होगा।पुनः आज जनसेविका सावित्री देवी द्वारा आज ग्राम प्रधान चोपन से नवीनीकरण करने को लेकर बात किया तब ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया यह कार्य मैं भी करवाना चाहता हु परंतु वह वह रेलवे के क्षेत्र में आता है।इस प्रकरण में आज मण्डल यातायात प्रबंधक मनोज कुमार रंजन को उनके कार्यालय में लिखित कार्य कराये जाने को लेकर ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित मांग पत्र दिया गया।मनोज कुमार(मण्डल यातायात प्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे चोपन) द्वारा कहा गया की पूर्व में भी जनहित की मांग को देखते हुये अनुमति दी गयी है जल्द इस संबंध धनबाद पत्र भेज अनुमति मिलने के बाद कार्य कराये जाने की अनुमति दी जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal