प्रजनेश अपने कॅरियर की बेस्ट 75वीं रैंकिंग पर पहुंचे

[ad_1]


नई दिल्ली. भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन वर्ल्ड रैंकिंग में 75वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करिअर की बेस्ट रैंकिंग है। प्रजनेश रविवार को एनिंग चैलेंजर में रनरअप रहे थे। इससे उन्हें रैकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ। 29 साल के प्रजनेश सिंगल्स में भारत के टॉप खिलाड़ी हैं।

प्रजनेश पहली बार फरवरी में टॉप-100 में पहुंचे थे। उन्होंने इस साल इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। वे इंडियन वेल्स के तीसरे राउंड तक पहुंचे थे। वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने हुए हैं।

डबल्स में बोपन्ना की 43वीं रैंक

प्रजनेश के बाद रामकुमार रामनाथन सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 151 है। साकेत मिनेनी 247वें और शशि मुकुंद 270वें नंबर पर हैं। डबल्स में रोहन बोपन्ना सबसे वरीय भारतीय हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 43 है जबकि दिविज शरण 44वें नंबर पर हैं।

टॉप-5 टेनिस खिलाड़ी

खिलाड़ी देश रेटिंग पॉइंट
जोकोविच सर्बिया 11160
नडाल स्पेन 8085
ज्वेरेव जर्मनी 5770
फेडरर स्विट्जरलैंड 5590
थिएम ऑस्ट्रिया 4675

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Prajnesh Gunneswaran rises to career best ranking of 75 in tennis

[ad_2]
Source link

Translate »