वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले सात भारतीय खिलाड़ी काउंटी खेलेंगे

[ad_1]


नई दिल्ली. भारत के सात टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। चैंपियनशिप के तहत भारत को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने काउंटी खेलने के लिए जिन सात खिलाड़ियों को चुना है उसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, आर अश्विन और इशांत शर्मा शामिल हैं।

पुजारा ने यॉर्कशायर से तीन साल का कांट्रैक्ट किया है। रहाणे भी जल्द हैम्पशायर से कांट्रैक्ट करने वाले हैं। हालांकि सीओए के दो अधिकारियों की ओर से अभी अजिंक्य रहाणे को अनुमति नहीं मिली है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप के बाद टीम को वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच खेलना है। टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी जून से जुलाई के बीच कम से कम चार काउंटी मैच खेलेंगे। काउंटी के मुकाबले ड्यूक बॉल से खेले जाते हैं। वेस्टइंडीज में भी टेस्ट के मुकाबले ड्यूक बॉल से ही होते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पिछले साल सरे की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन पीठ की चोट के कारण वे ऐसा नहीं कर सके थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


7 indian cricketer to play england county cricket for world test championship

[ad_2]
Source link

Translate »