बभनी /सोनभद्र(विवेकानंद/अरुण पांडेय)
कुछ महीनों पहले जान से मारने की दी गई थी धमकी दोनों के बीच मोबाइल को लेकर चल रहा था विवाद
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर दो युवकों के बीच कुछ दिनों पहले दोनों युवकों के बीच आपसी बात विवाद चल रहा था जिसके कारण एक स्थानीय मोबाईल विक्रेता पवन कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी बभनी के द्वारा मो.साबिर अली पुत्र सादिक अली को लाठी डंडे से जमकर पीटाई कर दिया जिससे साबिर अली का बायां हांथ टूट गया और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज करा दिया इसके बाद पीड़ित साबिर अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ले जाया गया पहुंचते ही चिकित्सकों ने हालत देखकर जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया स्थानीय लोगों की यदि माने तो मनबढ़ युवक पवन कुमार कई लोगों के साथ बात बहस करता रहता है और लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि दोनों के बीच मोबाइल फ़ोन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा था पीड़ित युवक साबिर अली को स्टेट बैंक के पास से साजिश के तहत क्रूरता से मारने पीटने लगा जो लोगों को देखकर वहां से भाग निकला उक्त मामले को देखते हुए पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
