लाइफस्टाइल डेस्क. परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए ब्रिटेन के एक दंपति ने अपने घर को किराए पर देकर सारा सामान एक पुरानी स्कूल बस में शिफ्ट कर लिया है। पेशे से वेडिंग फोटोग्राफर आरोन ने बस को ही एक घर में तब्दील कर लिया है। दंपति का मानना है कि ट्रैवल करते हुए जीवन बिताना बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेगा।
-
आरोन और उनकी पत्नी फिलेन ने फेसबुक पर विज्ञापन देखने के बाद एक पुरानी स्कूल बस को 2,77,000 रुपए में खरीदा। करीब 20 लाख रुपए खर्च करके इसे एक चलते-फिरते खूबसूरत घर में तब्दील किया। उन्हाेंने अपने 3 हजार वर्ग फुट में बने पुराने घर को किराए पर दिया और 225 वर्ग फुट वाली स्कूल बस में अपने तीन बच्चों के साथ शिफ्ट हो गए।
-
फिलेन का कहना है कि पिछले 14 साल से हम एक घर में साथ रह रहे थे लेकिन सभी किसी न किसी काम में व्यस्त थे और समय न मिलने के कारण बीमार से हो गए थे। तभी तय किया गया अब घर के सभी सदस्य एक साथ रहेंगे ताकि एक साथ समय गुजार सकें।
-
फिलेन बताती हैं कि जीवन का सफर यादगार रहे इसलिए बस को चुना। इससे परिवार के साथ समय बिताते हुए अमेरिका का टूर भी संभव हो सकेगा। दंपति ने खुद ही बस को खूबसूरत घर में तब्दील किया और ऐसा करने में उन्हें करीब 9 महीने का समय लगा। फैमिली की लोकेशन कहां है, रिश्तेदारों को इसकी जानकारी देने के लिए दंपति इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal






