गैजेट डेस्क। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से यूजर फोटो, वीडियो, ऑडियो या अन्य फाइल हाइड कर सकता है। हालांकि, इन ऐप्स के नाम या आइकॉन को फोन में देखकर इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपने कुछ हाइड कर रखा है। ऐसे में एक फ्री डायलर ऐप ऐसा भी है जो किसी मैजिक से कम नहीं है। इस डायलर ऐप की खास बात है कि इसका यूजर फोन लगाने में होता है। यानी इस बात का किसी को पता तक नहीं चलेगा कि आपने इसकी मदद से फोन में डाटा हाइड किया है। इस ऐप का नाम Dialer Vault है।
> इस ऐप का पूरा नाम Dialer Vault – VaultDroid Hide Photo Video OS 10 है।
> प्ले स्टोर से इसे फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। ये एंड्रॉइड के वर्जन 4.1 और उससे ऊपर पर रन करेगा।
> इस ऐप का साइड 3MB है। यानी फोन में ये ज्यादा स्पेस नहीं लेता है।
> प्ले स्टोर पर यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है।
आगे की स्लाइड्स पर देखिए ये ऐप काम कैसे करता है…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link