रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) आर्म्स एक्ट में एक आरोपी को एसएसआइ संजय सिंह ने SBBL गन के साथ किया गिरफ्तार।

बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के आर्म्स एक्ट का एक आरोपी निहाइपाथर के पास है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे एसएसआइ संजय सिंह के साथ कांस्टेबल अतुल सिंह,सुभाष यादव व कांस्टेबल वीर सिंह जैसवार शामिल थे।उक्त जगह दबिश देकर आरोपी जदवीर पुत्र रामस्वरूप उर्फ ददई निवासी निहाईपाथर पिपरी को एक अदद SBBL गन के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। इस सम्बन्ध में पिपरी कोतवाली में आइपीसी की धारा 3/25 आयुध्द अधिनियम पंजीकृत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal