सोनभद्र। पतंजलि योग समिति के शिक्षक योगी संकटमोचन चुर्क सोनभद्र द्वारा चुर्क के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यायल में योगी संकटमोचन ने प्रधानाचार्य जी के समेत सभी बच्चो अध्यापक /अध्यापिका को सबसे पहले योग का अर्थ बताया और योग प्राणायाम भी कराया
इसमें भ्रस्तिका प्राणायाम,कपालभाति,बाह्य प्राणायाम,अनुलोम-विलोम,भ्रामरी प्राणायाम सहित योगासन में ताड़ आसन,त्रिकोण ताड़ आसन,शीर्षासन,चक्रासन,मयूर आसन,कर के योगी संकटमोचन ने दिखाया और एक बालक ने तो तुरंत सिख भी लिया कक्षा 05 के बालक श्लोक सिंह ने भी सिर्शासन, और चक्रासन किया इसके बाद सभी अध्यापक/अध्यापिका को शत – प्रतिशत मतदान के लिए शपत भी दिलाया गया और बच्चो को अपने माता पिता को मतदान करने के लिए कहा गया और सभी बच्चो ने शपत भी लिया की जरूर भेजेंगे मतदान के लिए अपने-अपने माँ पिता जी को और फिर शांति पाठ करा कर संम्पन कराया गया।