बेंगलुरु-मुंबई का मैच आज, वानखेड़े पर 7 साल से नहीं जीती विराट की टीम

[ad_1]


खेल डेस्क. आईपीएल के 31वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर सोमवार को मेजबान मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। विराट कोहली की टीम इस मैदान पर लगातार 6 मैच हार चुकी है। ऐसे में इस मैच उसकी कोशिश हार के क्रम को तोड़ने की होगी। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2012 में मिली थी। वानखेड़े पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई को 7 में जीत मिली। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ एक ही जीत पाई है।

  1. आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 26 बार आमने-सामने हुई हैं।इनमें मुंबई की टीम 17 और बेंगलुरु नौ में जीत हासिल कर पाई है। इस सीजन में 28 मार्च को बेंगलुरु के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई ने जीत हासिल की थी।

  2. इस सीजन में बेंगलुरु अब तक 7 में से एक मैच ही जीत पाई है। वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। उसे सीजन की पहली जीत पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी। टीम अपने जीत क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी।

  3. मुंबई ने 7 मैच में 4 जीते हैं। उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा। वह अंक तालिका में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। उसे पिछले मैच में होमग्राउंड पर ही राजस्थान के खिलाफ हार मिली थी।

  4. पंजाब के खिलाफ जीत के बाद विराट ने कहा था कि टीम की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उन्हें प्लेऑफ की रेस से अभी बाहर नहीं समझा जाना चाहिए। रोहित ने राजस्थान से हार के बाद कहा था कि टीम जीत की पटरी पर अगले मैच में लौट आएगी।

  5. बेंगलुरु के लिए इस टूर्नामेंट में कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 270 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स ने 232 रन का योगदान दिया है। इन दोनों के अलावा पार्थिव पटेल ने 191 रन बनाए हैं। कोहली अन्य बल्लेबाजों मार्क्स स्टोइनिस और मोइन अली से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

  6. गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 7 मुकाबलों में 11 विकेट लिए। उनके अलावा बेंगलुरु का कोई भी गेंदबाज टॉप-15 में भी नहीं है। मोहम्मद सिराज 6 विकेट के साथ 19वें स्थान पर हैं। विराट की मुख्य परेशानी उनका गेंदबाजी विभाग ही है।

  7. मुंबई की बात करें तो दोनों विभागों में निरंतरता की कमी है। रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक ने पिछले मैच में टीम को बेहतर शुरुआत दी। दोनों ने 96 रन की साझेदारी की, लेकिन बाकीके खिलाड़ी अगले 9 ओवर में सिर्फ 80 रन ही बना पाए। इनमें हार्दिक पंड्या के ही 11 गेंद पर 28 रन थे।

  8. गेंदबाजी में टीम का एक गेंदबाज ही टॉप-10 में है। जसप्रीत बुमराह 7 मैच में 8 विकेट के साथ 8वें स्थान पर हैं। उनके अलावा अलजारी जोसेफ ही टॉप-20 में हैं। उनके नाम 6 विकेट हैं। ये सारे विकेट उन्होंनेएक ही मैच में लिए थे। उसके बाद अगले दो मुकाबलों में बिना किसी सफलता के 5 ओवर में 75 रन दिए।

  9. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, अलजारी जोसेफ, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अनुकूल रॉय, इविन लेविस, पकज जयसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रासिख सलाम, बरिंदर सरन, जयंत यादव।

  10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, डेल स्टेन।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।


      विराट कोहली।


      हार्दिक पंड्या।

      [ad_2]
      Source link

Translate »