मधुपर। बहेरागंज प्राथमिक विद्यालय पर स्व0 रामदेव सिंह व स्व0 विद्यावती देवी के स्मृति में संचालित देव एक्सेल फाउंडेशन ने विद्यालय के सभी बच्चों के बीच मैंगो जूस, ग्लूकोन डि, और बिस्किट का वितरण किया गया और बच्चों से अपील किया गया कि जीवन मे शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रतिदिन स्कूल आने की जरूरत है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज पटेल उपस्थित रहे और बच्चो को उपहार बाटते हुए देव एक्सेल फाउंडेशन की भूरी भूरी प्रसंशा किये।बाराणसी निवासी विनय सिंह जो कि इस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हैं उन्होंने बताया कि “हमको आगे बढ़ना है नित प्रतिदिन पढ़ने जाना है ” का क्रियान्वयन पूरे अप्रैल माह तक चलेगा हम लोग अधिक से अधिक स्कूलों तक पहुचने के लिए कटिबद्ध हैं हर हाल में विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति हमारा उद्देश्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
