भारतीय टीम का चयन आज, चौथे स्थान के 4 दावेदार; दूसरे विकेटकीपर के लिए कार्तिक-पंत रेस में

[ad_1]


खेल डेस्क. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक 12वां वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके लिएमुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति मुंबई में सोमवार को भारतीय टीम का चयन करेगी। टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। चयनकर्ताओं को चौथे स्थान और दूसरे विकेटकीपर की जगह को लेकर माथापच्ची करनी है। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।

चौथे स्थान के लिए चार खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू और लोकेश राहुल दावेदार हैं। इनमें से किसी एक को वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है। रायडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 33, राहुल ने एक मैच में 26 और पंत ने दो मैच में 52 रन बनाए थे।

लोकेश राहुल

आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन चारों में सबसे बेहतर
इनमें राहुल के चुने जाने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 8 मैच में 335 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। अय्यर ने 7 मैच में 31.57 की औसत से 221 रन, रहाणे ने 7 मैच में 25 की औसत से 175 रन और रायडू ने 8 मैच में 22.16 की औसत से 133 रन बनाए हैं।

2018 से रहाणे, राहुल और अय्यर ने मिलकर रायडू से भी कम मैच खेले

खिलाड़ी मैच रन औसत
रहाणे 6 140 35.00
रायडू 21 639 42.60
राहुल 4 95 31.66
अय्यर 3 48

24.00

धोनी

कोहली ने कहा था- सिर्फ एक स्थान के लिए माथपच्ची
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि चयन के लिए सिर्फ एक ही स्थान के लिए माथापच्ची करनी होगी। बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट पिछले एक साल में तैयार कर ली गई थी। वहीं, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि 40 से 50 वनडे खेलने वाला खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप के मैचों में खेलेगा।

दूसरे विकेटकीपर के लिए कार्तिक का पलड़ा भारी
दूसरे विकेटकीपर के तौर दिनेश कार्तिक का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पिछले एक साल से वे टीम के साथ हैं। उन्होंने एक जनवरी 2018 से 12 वनडे खेले। इनमें 40.33 की औसत से 242 रन बनाए। कार्तिक के पक्ष में 15 साल से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव भी जाता है। दूसरी ओर, पंत ने अब तक कुल 5 वनडे में 23.25 की औसत से 93 रन बनाए।

कार्तिक

‘स्पिन को मदद देने वाली पिचों पर जडेजा असरदार होंगे’
बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा, “दूसरा विकेटकीपर तभी खेल पाएगा जब धोनी अनफिट होंगे। ऋषभ एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन वनडे में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। क्या वे 50 ओवर तक लगातार तेजी से रन बना सकते हैं?” टीम प्रबंधन हार्दिक पंड्या और विजय शंकर को चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर देख रही है। रविंद्र जडेजा अपनी ऑलराउंड प्रतिभा के कारण चुने जा सकते हैं। स्पिन को मदद देने वाली पिचों पर वे असरदार साबित हो सकते हैं।”

चौथे तेज गेंदबाज के लिए भी 4 दावेदार
स्पिनर्समें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चुना जाना पक्का है। वहीं, तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का स्थान पक्का माना जा रहा है। अगर चौथे तेज गेंदबाज को लिया जाता है तो इसके लिए इशांत शर्मा, खलील अहमद, उमेश यादव और नवदीप सैनी रेस में हैं। हालांकि, हार्दिक और शंकर के रहते हुए चौथे तेज गेंदबाज के चुने जाने की संभावना कम ही है।

संभावित टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल/अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत।

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में शेड्यूल

तारीख किसके खिलाफ जगह समय
5 जून दक्षिण अफ्रीका साउथैम्पटन दोपहर 3:00 बजे
9 जून ऑस्ट्रेलिया ओवल, लंदन दोपहर 3:00 बजे
13 जून न्यूजीलैंड नॉटिंघम दोपहर 3:00 बजे
16 जून पाकिस्तान मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
22 जून अफगानिस्तान साउथैम्पटन दोपहर 3:00 बजे
27 जून वेस्टइंडीज मैनचेस्टर दोपहर 3:00 बजे
30 जून इंग्लैंड बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
2 जुलाई बांग्लादेश बर्मिंघम दोपहर 3:00 बजे
6 जुलाई श्रीलंका लीड्स दोपहर 3:00 बजे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian team selection today for the 2019 World Cup in England


मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री।


Indian team selection today for the 2019 World Cup in England

[ad_2]
Source link

Translate »