स्पोर्ट्स डेस्क (मोहाली). विराट कोहली की IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरकार टूर्नामेंट में पहली जीत मिल ही गई। बेंगलुरु की टीम ने शनिवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 173/4 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली। ये मौजूदा सीजन के शुरुआती 6 मैचों में हार के बाद बेंगलुरु की पहली जीत रही। मैच के बाद पंजाब टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा आकर विराट कोहली से मिलीं और उनको जीत की बधाई दी। इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे।
विराट ने हासिल किया खास मुकाम…
– मैच में आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने 38 बॉल पर 67 रन (8 चौके) और एबी डीविलियर्स ने 53 बॉल पर 59* रन (5 चौके, 2 सिक्स) की इनिंग खेली।
– मैच के दौरान कोहली ने टूर्नामेंट में अपनी 36वीं फिफ्टी जमाई। वे लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर (39) टॉप पर हैं।
– विराट ने इस मैच में एक और उपलब्धि भी हासिल की। वे टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर बन गए हैं। इस फॉर्मेट में उनके 8175 रन हो गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना (8145) का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मामले में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (12541 रन) सबसे ऊपर हैं।
गेल 99 पर नाबाद रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
– इस मैच में क्रिस गेल ने 99* रन की इनिंग खेली। ये उनकी 27वीं IPL फिफ्टी रही। वे अपनी सातवीं IPL सेन्चुरी से केवल एक रन से चूक गए। गेल IPL में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, सुरेश रैना 2013 में हैदराबाद के खिलाफ इस स्कोर पर नाबाद लौटे थे।
– क्रिस गेल ने टी20 में 100वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 39 साल के गेल ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की। उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जमाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link