नई दिल्ली. 6 अप्रैल 2019 से हुआ था चैत्र नवरात्र(Chaitra Navratri) का आगाज़ और अब ये पर्व अपने समापन की ओर है। वही इस बार रामनवमी( Ram Navmi) को लेकर संशय बना हुआ है। और संशय इसलिए बना है क्योंकि इस बार रामनवमी 2 दिनों तक मनाई जाएगी। जी हां… इसमें रामनवमी 13 और 14 अप्रैल यानि कि शनिवार और रविवार 2 दिन है जिसके चलते ही लोगों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि आखिरकार वह नवमी की पूजा किस दिन करें। इसके लिए जरूरी है कि आप किसी कुशल पंडित से शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी ले लें। वही अगर आप रामनवमी वॉट्सएप स्टेटस( Ram Navmi Whatsapp Status) तलाश कर रहे हैं तो कुछ बढ़िया रामनवमी वॉट्सएप स्टेटस हम आपके लिए लाए हैं जिन्हे आप राम नवमी पर अपने फोन में लगा सकते हैं साथ ही इन संदेशो को आप अपनों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
रामनवमी वॉट्सएप स्टेटस (Ram Navmi Whatsapp Status)
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन के जन्मोत्सव की आपको और आपके परिवार
को हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी रामनवमी 2019
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy ram navmi
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं
शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link