ऑटो डेस्क। देश में क्विड और डस्टर से पहचान बनाने वाली कंपनी रेनो अब अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kwid EV को शंघाई मोटर शो में शोकेस किया जा सकता है। इस इवेंट का आयोजन 16 से 25 अप्रैल तक किया जाएगा। वहीं, इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसे पहली बार पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था। कार को K-Ze कॉन्सेप्ट कार के तौर पर पेश किया गया है। रेनो ग्रुप यूरोप की टॉप इलेक्ट्रिक कार सेलर कंपनी भी है।
सिंगल चार्ज पर 250km तक दौड़ेगी :कंपनी ने इस कार स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
लुक में मिलेंगे कई चेंजेस :रेनो की इस कार को नए डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसके हेडलाइट्स को स्पोर्टी लुक देने के लिए स्लिम बनाया गया है वहीं फॉग लैंप को बड़ा बनाया गया है। इसके ग्रिल को नए तरह से डिजाइन किया गया है। इसके टायर्स, ग्रिल, रूफ को ब्लू कलर से डेकोरेट किया गया है।
इंटीरियर भी बेहद खास :इसमें सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। इसके डायमेंशन लगभग रेनो क्विड की ही तरह होगा। कार को घर के नोर्मल सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा। zigwheels के मुताबिक इसकी कीमत 5 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link