गैजेट डेस्क। इंडियन मार्केट में अब ऐसा सेट टॉप बॉक्स आ चुका है, जिसके लिए आपको छतरी लगाने की जरूरत नहीं है। यानी ये बिना छतरी के ही आपके मनपंसद चैनल्स दिखाएगा। इतना ही नहीं, इसके लिए आपको किसी तरह का रिचार्ज कराने की भी जरूरत नहीं है। इस पर आने वाले चैनल्स आप फ्री देख सकते हैं। ये कॉम्पैक्ट साइज सेट टॉप बॉक्स है। जिसे आप पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं।
इंटरनेट से चलता है सेट टॉप बॉक्स
इस सेट टॉप बॉक्स की खास बात है कि ये इंटरनेट की मदद से चलता है। इसके लिए कंपनी एक डोंगल भी फ्री देती है। वैसे, इसे इंटरनेट केबल या वाईफाई की मदद से भी एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट की मदद से इस सेट टॉप बॉक्स पर 1000 से ज्यादा चैनल्स देखे जा सकते हैं। यदि आपके घर में इंटरनेट नहीं है तब भी इस पर 100 से ज्यादा चैनल्स लाइफटाइम फ्री देख पाएंगे।
सभी टीवी से होगा कनेक्ट
इस कॉम्पैक्ट साइज सेट टॉप बॉक्स को सभी तरह की टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए स्मार्ट टीवी होना जरूरी नहीं है। सेट टॉप बॉक्स में एंटीना IN पोर्ट, RC केबल पोर्ट, HDMI पोर्ट के ऑप्शन दिए हैं। बॉक्स को एडॉप्टर की मदद से पावर दिया जाता है। इसके फ्रंट में डोंगल लगाने के लिए USB पोर्ट है।
यहां से खरीदें
इस सेट टॉप बॉक्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। ये अमेजन, स्नैपडील के साथ अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर से भी आसानी से एविलेबल है। इसके साथ इस बॉक्स को दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से भी खरीद सकते हैं। ये मार्केट विकास नगर, उत्तम नगर में स्थित है। इस बॉक्स की ऑनलाइन प्राइस 1549 रुपए से शुरू हो जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link