रेनुसागार सोनभद्र।हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन, रेनूपावर स्टाफ क्लब के तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में सोमवार देर रात दूधिया से नहायी रोशनी में रेनूसागर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवास बाल फ्रेंडली मैच के कड़े मुकाबले में आर पी एल टीम आइस ने आर पी एल टीम फायर को 20 रनों से हरा कर विजयी रही। इसके पूर्ब रेनुपावर प्राथमिक विद्यलय के छात्रों द्वारा प्रीमियर लीग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।तत पश्चात् लीग मैच को हाईटेक बनाने के लिये राजन चौबे,एवं जी पी बेहरा अपने आईपीएल क्रिकेट में बजने वाला म्यूजिक से खेल प्रेमियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।फ्रेंडली मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष-ऊर्जा, के0 पी0 यादव ने टास उछाल कर खिलाड़ियों से परिचय लेकर रेनूसागर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवास बाल फ्रेंडली मैच का शुभारम्भ किया। अध्यक्ष-ऊर्जा ने अपने सम्बोधन में इस हाई टेक टेक्नालॉजी की सराहना करते हुए आयोजन मंडल को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इन लोगों के सफल प्रयास से ही रात्रिकालीन प्रीमियर लीग कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबला देखने को मिला तथा कहा कि हम लोग स्वस्थ रहकर ही अपने संस्थान व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खेल भावना का परिचय दें तथा टीम भावना विकसित करें। उक्त प्रीमियर लीग का मुकाबला आर पी एल टीम आइस व टीम फायर के बीच खेला गया। टीम आइस के कप्तान सी.एस.सिंह ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रर्दान करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में टीम आइस के तेज तर्रार बल्लेबाज आकाश खत्री के शानदार 40 रन, हर्षवर्धन व डा. राजीव कुमार के 21-21 रनों के बदौलत छ विकेट खोकर टीम आइस ने 121 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी टीम फायर के कप्तान के. पी. यादव व उप कप्तान शैलेश विक्रम सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी के बदौलत भी फायर टीम विजय लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। टीम फायर ने निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 101 रन ही बना पाई और 20 रन से हार गई। मैच में मुख्य रुप से कमेंट्रेटर की भूमिका में अनुराग तोमर, अम्पायर अजीत सिंह व अरविन्द राय, स्कोरर दिनेश कुमार ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य रुप से दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दू यादव, महिला मडंल सचिव विभा सिंह, आर.पी.सिंह, एस.बी वर्मा, अनिल सिंहानिया, सुदिप्ता नायक, मनु अरोरा,सी.एम.गुप्ता,आर सी पांडेय कर्नल अमित कंसल, सीताराम सिंह, राजेश सैनी, मनीष सिंह एवं आकाश खत्री, रामजतन गुप्ता ,दीपक सिंह ,विनय वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये क्लब के महासचिव आर पी सिंह ने धन्यवाद दी।कार्यक्रम की सफल सञ्चालन पूनम तिवारी ने की।