मोदीजी अबकी जो जीतो तो ‘क्यूटो’ नही ‘काशी’ दीजो

डॉक्टर कामरान की खास रिपोर्ट

लखनऊ।
हिन्द की सरजमी गंगा-यमुना, सरस्वती की पावन भूमि, जहां जन्म मात्र से ही जीवन धन्य हो जाती है। ऐसी देव और पैगम्बरों के तपोभूमि पर हम सभी को जन्म लेने का अवसर मिला है यह हम सबके लिए गर्व की बात है। और उससे गर्व की बात यह हमारी इसी पावन धरती पर 2014 के लोकसभा के चुनाव के बाद एक ऐसी शख्सियत उभर कर जनता के सामने आई जिसकी ख्याति न सिर्फ भारत मे बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई और ऐसी प्रसिद्धि किसी भी नेता को 70 सालों में नही मिली है ,
लोकप्रियता में मोदीजी ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, आज घर द्वार, गांव आंगन, शहर मोहल्ले में मोदी है तो मुमकिन है का तराना चल रहा है तो ऐसे ही नही इसके पीछे अनेक ऐसे उदाहरण है जो मोदीजी को अनमोल रत्न होने की आस्था को प्रमाणित करते है, पप्पू की बातें धरातल पर रह गयी, गब्बर सिंह का अंदाज़ पीछे छूट गया, अब भूत प्रेत की कहानी सुनाई नही देती, बच्चों को सुलाने या डराने के लिए शेर, गीदड़ की बात नही होती, बात चाहे अच्छे दिन की हो या अंतरिक्ष की, चांद तारे तोड़ने की या सूरज की लालिमा लाने की, अब सब मुमकिन है क्योंकि “मोदी है तो मुमकिन है”, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, पति से लेकर प्रेमी तक, पुजारी से लेकर मुल्ला तक, किसान से लेकर विद्वान तक सब मोदी है तो मुमकिन है कि धारा में बह रहे है।
संकल्प पत्र देखकर ऐसी ही एक शख्सियत का ख्याल आया गया जिसका गौरवशाली इतिहास हमारे देश में दर्ज हैं। हरियाणा के थानेसर जिले में बना मक़बरा हमे उस अनमोल रत्न, कथा नायक की याद दिला रहा है जिसकी ख्याति विश्वप्रसिद्ध रही है, क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या औरते, सभी वर्ग में प्रचलित, जिनका जीवन पूरा संघर्षों से भरा पड़ा है, बच्चों सा भोलापन था तो ईमानदारी का सागर, समाज के लिए समर्पित, निष्ठावान, मर्यादित, लगन और उत्साह से लबरेज़ और इन सबसे बड़ी बात यह है कि अपने वर्तमान में जीने वाला, घुमक्कड़ी का चस्का जिसके कारण पढ़ाई से कोसो दूर और दिन भर घूम घूम कर बेसिरपैर की हरकतें करना, और इन्हीं हरकतों के चलते घर, परिवार समाज ने अकेले छोड़ दिया, लेकिन अकेले होने पर भी हिम्मत नही हारी, और इसी अकेलेपन ने कल्पनाओं को पंख लग दिए, यही से शुरू हुआ कपोल कल्पनाओं और अजीबो गरीब कारनामों का सफर। सुनने में सालों पुरानी ये गाथा बिल्कुल आज के ज़माने कि लगती है लेकिन वास्तविकता में भिन्नता भी है, नाम से लेकर स्वरूप तक सब अलग है, शेखचिल्ली का नाम लगभग हम सभी ने सुना होगा, अपने समय के बड़े सूफी संतों में से एक थे, मुगल बादशाह और औरंगजेब के बड़े भाई दारा शिकोह के आध्यात्मिक गुरु भी थे और थानेसर में उनके मकबरे का निर्माण किया गया है।
शेखचिल्ली का जन्म किसी गांव में एक गरीब शेख परिवार में हुआ था। पिता बचपन में ही गुजर गए थे, मां ने पाल-पोस कर बड़ा किया। मां सोचती थी कि एक दिन बेटा बड़ा होकर कमाएगा तो गरीबी दूर होगी। लेकिन बेटे ने बड़ा काम किया हवा में महलों का निर्माण किया और उनकी कल्पना में महान व्यवसाय स्थापित किए, मनमौजी जीवन जीता हुआ शेखचिल्ली कई बार हमें मूर्ख या बेवकूफ प्रतीत होता है किन्तु उसकी अजीबो गरीब हरकतों, बातों में समय की ऐसी समझ समाई रहती है कि जनता उन्हीं बातों में खो जाती है और जब आंख खुलती है तो सब कुछ जा चुका होता है, पांच साल कब गुज़र जाते है इसका पता ही नही लगता।
जो घोषणा पांच साल पहले सुनाई थी, जिसको सुनकर देश की जनता ने अपनी आंखों में सुनहरे स्वप्न सजाए थे और अभी तो आंखें खुली भी नही कि आप फिर अपना संकल्प पत्र का पिटारा लेकर आ गए। जिन आंखों में अभी रोजगार के ख्वाब थे जिन हाथों ने अभी 15 लाख गिने नहीं , जो सपने अभी पूरे हुए नहीं कि आप फिर से एक बार नए सपने दिखाने आ गए, ये तो अच्छा है आज शेखचिल्ली नही वरना ये देखकर वो भी अपना नाम बदलने की सोचता।
मोदीजी ने सिर्फ देश को ही नही बदला अपनी पार्टी को भी बदल दिया, सिर्फ 5 साल में हीं नेताओं की expiry date योजना भी लागू की गयी, 2014 के घोषणा पत्र में जिन नेताओं की तस्वीर से एकजुटता दिखाई जा रही थी, वहीं आज संकल्प पत्र पर सिर्फ और सिर्फ मोदीजी नज़र आ रहे है, मोदी है तो मुमकिन है, सही बात भी है भीड़तंत्र से अच्छे दिन नही आते, अच्छे दिन अब आएंगे, 2014 के घोषणा पत्र से जैसे 11 नेताओं की तस्वीर गायब हुई वैसे ही वादों को बिना पूरा किये 500 वादे गायब कर दिए और एक बार फिर 208 वादों का नया पिटारा आ गया है जिसमें कला और कल्पनाओं से नए रंग भर दिए गए है,, लेकिन अच्छे दिन कहा चले गए इसपर एक खामोशी है ,,राम मंदिर की बात एक नए अंदाज में दुहरायी गयी है तो विकास को धर्म की आड़ में छुपा दिया है, केंद्रीय बल और केंद्रीय जांच एजेंसियों से चुनावी माहौल में काम लेकर ये साबित हुआ, मोदी है तो मुमकिन है, देश के चौराहों का चहुमुखी विकास और सौन्द्रीयकरण करने के लिए दी गयी कुर्बानी को कौन भूल सकता है, नोटबन्दी के 50 दिनों में ही देशव्यापी आंदोलन ने जोर पकड़ लिया कि क्योंकि 50 दिन बाद मोदी जी चौराहों पर खड़े होंगे और अगर नोटबन्दी करने में कोई गलती हुई तो देश जो सज़ा देगा वो सज़ा भुगतने को तैयार रहेंगे, नोटबन्दी का दर्द कब आया कब चला गया लेकिन चौराहों का सौन्द्रीयकरण कर गया, शेख चिल्ली के किस्से सिर्फ अपने गप्पी कारनामों के लिए जाने गए वही मोदी जी के कदमों की आहट से विपक्षी दलों के नेताओ को चिली लगने लगती है, पप्पू बनाना तो बाएं हाथ का काम है , जब चाहा जिसको चाहा पप्पू बना दिया, सिर्फ बातें बघारने से विद्वानों की नगरी वाराणसी से कोई भारी बहुमत से अगर जीत सकता है तो वो करिश्मा भी मोदी ने मुमकिन कर दिखाया, उम्मीदों के सपनों से भरी काशीवासियों की आंखे हर वक्त बस अपने पीएम के वादों को अपने दिलों में बसाए दुबारा आने की राह में टकटकी लगाए बैठी है, उन्हें लगता है कि पीएम मोदी जरूर मंदिरों के इस शहर की खूबसूरती को निखार देंगे क्योंकि मोदी ने काशी को जापान के क्यूटो शहर की तरह बनाने की बात पांच साल पहले कही थीं। शिक्षा और मन्दिरो के लिए विश्वविख्यात काशी के निवासी सरल, सहज, विद्वान होने के कारण आज भी मोदी की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं और ये कामना कर रहे है *मोदीजी अबकी जो जीतो तो ‘क्यूटो’ नही ‘काशी’ दीजो,* क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है, वहीं दूसरी तरफ, काशी से कोसों दूर जापान वासी भी satellet के ज़रिए काशी के विकास को निहार रहे हैं, और चुनावी नतीजों का इंतेज़ार कर रहे हैं , उन्हें यकीन है अबकी जो मोदी जीतों तो जापान आइयों और ‘क्यूटो’ शहर को काशी बना दीजों क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
Dr. Mohd. Kamran
9335907080

Translate »