इंडिया का पहला ऐसा कूलर, जो आपके फोन से होगा पूरी तरह कंट्रोल; पानी कम होते ही आ जाएगा मैसेज

[ad_1]


गैजेट डेस्क। एयर कंडीशन (AC) बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां AC को एडवांस बना रही हैं। यानी इनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल करने जैसे फीचर्स आ रहे हैं। ऐसे में अब बजाज का भी एक ऐसा कूलर आ रहा है, जो वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर काम करता है। कंपनी ने इसे Cool.iNXT नाम दिया है। बजाज के मुताबिक ये देश का पहला ऐसा कूलर है जो IOT (Internet of things) पर काम करेगा।

स्मार्टफोन से होगा कंट्रोल

> Cool.iNXT इतना एडवांस है कि इसे घर या बाहर कहीं से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए इस कूलर को वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्ट करके रखना होगा।

> ये मोबाइल टू मोबाइल कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। यानी इसे अपने फोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं।

> कंपनी ने इसके लिए एक ऐप भी बनाया है, जिससे फैन की स्पीड, कूलिंग, स्विमिंग कंट्रोल कर सकते हैं।

> इसमें ऑटो मोड दिया है, जो सेंसर की मदद से कमरे की कूलिंग, फैन स्पीड और ह्यूमिडिटी का लेबल कंट्रोल करता है।

> इसमें फैन स्पीड के लिए 5 कंट्रोल दिए हैं, जिससे इसकी हवा कमरे के हर कोने में आसानी से पहुंचती है।

> वाटर के लिए डिजिटल इंडिकेटर दिया है, जो पानी कम होते ही फोन पर नोटिफिकेशन से अलर्ट कर देगा।

> बजाज के इस कूलर की कीमत 16,500 रुपए है। यानी इस कीमत में आपको इंडिया का ऐसा एडवांस कूलर मिलेगा जिसके फीचर्स AC के बराबर है। कुछ AC में तो इतने एडवांस फीचर्स भी नहीं होते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bajaj electricals first IOT enabled air cooler at Rs 16,500

[ad_2]
Source link

Translate »