बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव के सावांकुंड़ गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है घरवालों के प्राप्त जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज में रोड पेंटिंग का काम कर रहा था लगभग 10 बजे काम पर से शराब पीकर आया
और अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल कर सोने के लिए बोलकर घर में दरवाजा बंद कर फांसी पर लटक गया मृतक भगवानदास पुत्र छोटेलाल बियार उम्र लगभग 22 वर्ष जिसकी एक वर्ष पहले बीजापुर थाना क्षेत्र के चेतवां गांव में शादी हुई थी लोगों के अनुसार मृतक के पिता रोड पेंटिंग हेतु बाहर हैं और मां गुंगी है बोल नहीं सकती है पत्नी व परिजनों के अनुसार किसी तरह का कोई भी विवाद आपस में नही हुआ था जिसकी सूचना पाकर परिजनों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व उप निरीक्षक संजय पाल आगे की कार्रवाई में लगे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
