ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में बजट कार की लिस्ट धीरे-धीरे लंबी हो रही है। मारुति आल्टो, रेनो क्विड, डैटसन गो जैसी कार के बाद अब इस लिस्ट में एक नाम रैनो ट्राइबर (Triber) का जुड़ने वाला है। ये कंपनी की सस्ती 7 सीटर कार होगी। इस कार से मारुति अर्टिगा को मुकाबला मिल सकता है। कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए इस कार को सुपर स्पेसियस और सुपर मॉड्यूलर कार बताया है। हालांकि, कंपनी ने कार की फोटो अभी शेयर नहीं की है।
जुलाई में हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को क्विड के CMF-A प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। वहीं, इसे जुलाई के में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी पिछले कई महीनों से इस कार की टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान इसे कैप्चर भी किया गया है। ये 7 सीटर कार है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी। लंबाई कम होने की वजह से एक्साइज ड्यूटी में फायदा मिल सकता है। ट्राइबर में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आ सकती है।
ट्राईवर में V आकार वाली रेडिएटर ग्रिल, LED DRL's, स्लिम हेडलाइट और LED टेल लाइट्स दिए हैं। ऐसा माना जा रहा कि सरकार द्वारा तय किए गए सेफ्टी नोर्म्स के चलते इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर होंगे। वहीं वेरिएंट वाइज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स कैमरा मिलेगा भी मिलेगा।
इतनी हो सकती है कीमत
रेनो ट्राइबर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.5 लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी मारुति अर्टिगा से इसका मुकाबला करना चाहती है। अर्टिगा की एक्स-शोरूम प्राइस 7.45 लाख रुपए से शुरू है। इंडियन मार्केट में 7 सीटर कार में अर्टिगा बहुत पसंद की जा रही है। ऐसे में यदि ट्राइबर की कीमत 2 से 2.50 लाख रुपए सस्ती हुई, तब ये मुकाबला दे सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link